चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तेली साहू समाज संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही, जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मुरारी साव ने संयुक्त रूप से चतरा जिले के जोरी, सरदम एवं सीजूया गांव में शनिवार को समाज के लोगों के साथ बैठक किया। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को लातेहार के कार्निवल्स रिसॉर्ट में बिहार प्रदेश के तेली साहू महासभा के अध्यक्ष सह मोरवा विधान सभा के विधायक एवं बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू को भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। चतरा जिले से समाज के लोगों को भागीदारी लेने के लिए आग्रह किया गया। समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों ने लातेहार जाने एवं बढ़ चढ़कर भाग लेने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर जोरी निवासी पिंटू साव, प्रेम साव, सरदम निवासी डॉ अखिलेश साव, केदार साव, सीजुआ निवासी ...