लखीसराय, अप्रैल 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि कवैया रोड स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को साहू समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश साहू ने की। सनोज कुमार साहु ने कहा कि समाज के उत्थान एवं एकजुटता को लेकर व्यापक चर्चा की गई। आगामी भामाशाह जयंती को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा किया गया। इस बार भामाशाह जयंती को भव्य रूप में मनाया जाएगा। जयंती के अवसर पर लखीसराय शहर के मुख्य मार्गों से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य समाज में एकता, जागरूकता और भामाशाह जी के योगदान का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। शोभायात्रा के दौरान सांस्कृतिक झांकियां, समाज के इतिहास से जुड़े चित्र तथा प्रेरणादायक उद्धरण प्रस्तुत किए जाएंगे। मौके पर संजीव कुमार स्नेही, सनोज कुमार साहू, गोपी कुमार, राजेश कुमार, विजय स्नेही, लक्ष्मण सा...