लोहरदगा, मार्च 9 -- लोहरदगा, दीपक मुखर्जी। लोहरदगा बीएस कॉलेज परिसर स्थित बलदेव साहू क्रिकेट स्टेडियम में आठ मार्च को चार दिवसीय अखिल भारतीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट(लोहरदगा प्रीमियर लीग) भव्यता के साथ संपन्न हो गया। खिताबी मुकाबले में जेएससीए झारखंड ने कोलकाता को 56 रनों से हराकर चमचमाती चांदी के ट्रॉफी पर कब्जा किया, साथ में चार लाख का कैश अवार्ड भी जीत लिया। जेएससीए झारखंड टीम के उद्घाटक बल्लेबाज अरविंद कुमार ने 12 चौक 12 छक्का के मदद से सिर्फ 72 गेंद में 152 रनों की तूफानी पारी खेली। यही जीत का आधार बना। अरविंद कुमार ने मैदान के चारों ओर खूबसूरत शॉर्ट लगाए। दर्शकों का भी उन्हें खूब वही मिला।अरविंद कुमार ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 225 रन बनाने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि के कारण अरविंद कुमार को मैन ऑफ द मै...