रामगढ़, मार्च 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। साहू भवन में समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान बंगाल से आए कलाकारों ने समां बांध दिया। एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। साथ ही साहू समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। अंतिम में सामूहिक भोजन का भी आयोजन हुआ। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि होली सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस दौरान पुराने गिले-शिकवे दूर कर हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत होती है। मौके पर साहू भवन प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेंद्र साह उर्फ छोटू, सचिव मंटू शाह, रंधीर गुप्ता, बलराम साहू, विनोद शाह नमकवाले, सुनील कुमार शाह, रामराज शाह, विनोद, अनूप कुमार, तरुण कुमार, राजीव कुमार, नवीन कुमार, शिव शंकर शाह, भोला शाह, नारद शाह, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार, राम लगन प...