मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की तीसरी सोमवारी पर साहू पोखर महादेव मंदिर में सिद्धेश्वर महादेव जी का मौसमी फलों से महाशृंगार किया गया। पुजारी हरिशंकर पाठक एवं योगेंद्र तिवारी ने पंचामृत स्नान कराकर बाबा का रुद्राभिषेक कराया। भारतीय सेवादल अध्यक्ष विक्रम सर्राफ ने बताया कि हर सोमवारी पर बाबा का अलग-अलग प्रकार से महाशृंगार किया जाता है। तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ का मौसमी फलों से महाशृंगार किया गया। सर्वप्रथम बाबा को दूध, दही, घी, मध, शक्कर आदि से स्नान कराकर रुद्राभिषेक किया गया। मौके पर संजय कुमार, मनीष कुमार सोनी, संतोष महतो, विक्की कुमार साहू, प्रभात कुमार, शिवकुमार इत्यादि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...