रामगढ़, मई 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड वैश्य समाज की ओर से साहू भवन रामगढ़ में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत संगठन के बैनरतले तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग शिविर 18-20 मई तक संचालित होगा। प्रतिदिन सुबह 5- 7:30 बजे तक होगा। इस शिविर में हरिद्वार से स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य केंद्रीय प्रभारी युवा भारत स्वामी कौशल देव महाराज और स्वामी विश्व देव महाराज उपस्थित रहेंगे। इस शिविर का उद्घाटन के मुख्य अतिथि झारखंड वैश्य समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता उर्फ नंदू गुप्ता करेंगे। जबकि, बतौर विशिष्ट अतिथि उपेंद्र प्रसाद अध्यक्ष (साहू भवन), बलराम साव, अमित सिन्हा, शिवशंकर साहू, संतोष रंजन, पंकज बरनवाल, रंजन सिंह फौजी, अजीत जायसवाल, डोमन गुप्ता अध्यक्ष (मद्धेशिया समाज), गजाधर साहू अध्यक्ष (रोनियार समाज), अर्चना महतो...