महाराजगंज, अक्टूबर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बाली स्थित एक मैरेज हाल में साहू तैलिक कल्याण समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि सीतापुर के सांसद राकेश राठौर ने कहा कि हमारे समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उसे पहचानकर सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है, जिससे वे समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें किसी पार्टी का पिछलग्गू बनने की जरूरत नहीं है। हमें पार्टी नहीं समाज के नाम पर वोट देना है। विशिष्ट अतिथि विधायक बड़का गांव झारखंड अम्बा प्रसाद ने कहा कि हमारी स्थिति तो एससी-एसटी से भी खराब है, जो अपने समाज के एक आवाज पर एकजुट होकर सरकार को हिला देते हैं। दूसरी ओर हम पीछे रहकर अपना नुकसान कर रहे हैं। हमारी राजनीतिक भागीदारी जनसंख्या के हिसाब से नगण्य है। हमें अपने समाज ...