बगहा, मई 17 -- लौरिया, एक संवाददाता। साहूजैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों और प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि सभी अभिभावक संगोष्ठी में नहीं आये हैं। यह दुख की बात है। यहां आपके बच्चों के भविष्य पर चर्चा होनी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अगली बैठक में आप सब अपने अभिभावकों को अवश्य लाएं। ताकि उन्हें भी पता चले कि आपकी पढ़ाई में क्या कमियां और अच्छाइयां हैं। विद्यालय के प्राचार्य मजिस्टर राव ने कहा कि यह विद्यालय आजादी के पूर्व 1945 में स्थापित हुआ था। तब विद्यालय के पास एक बीघा तीन कट्ठा आठ धूर जमीन था। यह भूमि स्व. महावीर लाल ने विद्यालय निर्माण के लिए दान में दिया था। शेष तीन बीघा 15 कट्ठा 11 धूर जमीन बेतिया राज से स्कूल को दान में मिल...