आगरा, अप्रैल 10 -- शहर में बुधवार को साहू राठौर समाज ने आराध्य मां कर्मा बाई देवी की जयंती मनाई। इस दौरान शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान मां की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा भी की और आरती उतारकर पुण्य कमाया। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर और विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत ने किया। इससे पूर्व उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में समाज की सभा को संबोधित किया। इसके बाद मां कर्मा बाई देवी की शोभायात्रा ने शहर में भ्रमण किया। शोभायात्रा प्रभु पार्क, गांधी मूर्ति, बारहद्वारी, सहावर गेट, गली कायस्थान, गली तेलियान चौक, छोटी सब्जी मंडी से होकर बिलराम गेट माता पथवारी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र साहू, कौशल साहू, प्रदेश युवा मंत्री डा. प्रियांशु साहू, जिल...