बाराबंकी, अगस्त 24 -- बाराबंकी। साहीवाल, गीर, थारपारकर और गंगातिरी गायों का पालन होगा। देशी नस्ल की गायें दिन पर दिन खत्म होती जा रही हैं। स्वदेशी गायों की नस्लों को बढ़ावा देने और श्वेत क्रांति लाने की तैयारी है। अब देशी गायों की डेयरी खोलने पर पशुपालकों को 50 व 40 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का आरंभ हो गई है। इसमें गीर, साहीवाल, थारपारकर और गंगातिरी गायों को पालन के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 25 गायों की एक यूनिट होगी, जिसकी लागत 62.50 लाख है। वहीं, मिनी नंदिनी समृद्धि योजना में 10 गायों की एक यूनिट होगी, जिसकी लागत 23 लाख 60 हजार रुपये हैं। आवेदन लेना पशुपालन विभाग ने शुरू कर दिया है। दो गायों को पालकर लें 80 हजार का अनुदान: मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संवर्धन योजना में गीर, साहीवाल, थारप...