अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के लाभार्थियों के चयन के लिए जिला एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक सोमवार को हुई। जिले से प्राप्त 90 आवेदन पत्रों में से 14 पुरुष एवं 14 महिला पशुपालकों का चयन लक्ष्य के अनुरूप किया गया। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सभी पात्र आवेदनों का परीक्षण कंप्यूटर के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया गया। एक प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गई है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थियों की संख्या पूरी की जा सके। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को साहिवाल, गिरी और थारपारकर नस्ल की स्वदेशी गायें खरीदने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने चयनित पशुपालकों से अपील की कि वे एक माह के भीतर गोवंश ...