बगहा, मई 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । संत कोलंबस हाई स्कूल बेलदारी में बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ। लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए इस चुनाव में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। चुनाव के लिए उतरे उम्मीदवारों के बीच छात्र-छात्राओं ने वोट डालकर उनके निर्वाचन किया। चुनाव बाद घोषित परिणामों में साहिल रेजा प्रधानमंत्री चुने गए। जबकि अक्षिता कुमारी शिक्षा मंत्री,मासूम रेजा खेल मंत्री व लवली कुमारी पर्यावरण मंत्री पद के लिए चयनित हुईं। वहीं सज्जाद आलम वाहन एवं यातायात,सबा रिजवान संस्कृति व माधुरी कुमारी स्वास्थ्य मंत्री चुनी गईं। वहीं हेड बॉय की जिम्मेदारी रेहान अली व हेड गर्ल की जिम्मेदारी अनामिका कुमारी को सौंपी गई। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नव निर्वाचित सदस्यों ने अपने अपने पद की शपथ ली। ब...