बिल्हौर (कानपुर), दिसम्बर 1 -- कानपुर की बिल्हौर पुलिस ने साहिल बनकर फर्जी तरह से आर्मी में नौकरी करने वाले कन्नौज के निसार अहमद को सात साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर बिल्हौर के मुताबिक कन्नौज जिले के तिर्वा निवासी निसार अहमद अरौल के शेषपुर धर्मशाला गांव के साहिल का रिश्तेदार है। उनके मुताबिक निसार ने साहिल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक पत्र गिर जाने की झूठी सूचना का प्रकाशन वर्ष 2013 में कराया था। इसके बाद साहिल का दूसरा अंक पत्र बनवाकर एक दलाल के माध्यम से साहिल के नाम से आर्मी में फर्जी तरह से नौकरी हासिल कर ली थी। इंस्पेक्टर बिल्हौर के मुताबिक जुलाई 2013 में साहिल ने आरोपित निसार अहमद और उसके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज, धमकी और धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें निसार अहमद को छोड़कर अन्य तीन...