फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। जेसी बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग में पत्रकारिता के अंतिम वर्ष को विद्यार्थी साहिल कौशिक ने परचम लहराया है। साहिल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय युवा सम्मेलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर गीता शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया। गीता यूथ समिट की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत कर विश्वविद्यालय एवं मीडिया विभाग का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर कुलगुरु प्रो.राजीव कुमार और विभागाध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने साहिल कौशिक को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने साहिल कौशिक के अवार्ड एवं सर्टिफिकेट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि जीवन में कभी रुकना नहीं, हमेशा प्रयासरत रहो। एक लक्ष्य की ...