विकासनगर, सितम्बर 28 -- साहिया-समाल्टा-पाटा-माक्टी मोटर मार्ग से सैलानी रामताल गार्डन, माक्टी, पुरोड़ी, चुरानी, बैराटखाई, नागथात आदि क्षेत्र जुड़े हैं। साथ ही खत शैली के 25 गांवों के लोगों के आवागमन का भी यहीं मार्ग है। पिछले साल 19 जुलाई को भारी बारिश से मोटर मार्ग पर दो-तीन जगहों पर भूस्खलन से मार्ग संकरा हो चुका है। जिससे मार्ग पर आवाजाही मुश्किल हो रही है। बीते साल लोनिवि की टीम ने मार्ग का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सुरक्षा दीवार निर्माण का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी मोहनलाल, मोहर सिंह, प्रताप सिंह चौहान, जवाहर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने मार्ग पर बैक कटिंग कर गांव के नीचे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की थी, लेकिन लोनिवि ने मार्ग सुधारीकरण को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की। कहा कि सं...