विकासनगर, अगस्त 26 -- जागड़ा पर्व के लिए मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के गांव लौटने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। साहिया बाजार में लोगों के निजी वाहनों के अधिक संख्या में आने से सहिया-चकराता मोटर मार्ग, सहिया-क्वानू मोटर मार्ग व सहिया-समाल्टा मोटर मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। साहिया बाजार में लोगों की भीड़ होने के कारण दुपहिया वाहन, लोडर वाहन और निज़ी वाहन जाम में करीब एक घंटे फंसे रहे। स्थानीय लोगों और साहिया थाना पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया गया। सहिया क्वानू मोटर मार्ग से छत्रधारी चालदा महासू महाराज मंदिर दसऊ, बोठा महासू महाराज मंदिर पंचरा (भंजरा), महासू देवता मंदिर गबेला, महासू देवता मंदिर सलगा मंदिर में मार्ग हैं। इसलिए जागड़ा पर्व के लिए गांव पंहुच रहे लोगों के चलते जाम लग गया। सहिया बाजार में लोगों की काफी ...