गढ़वा, दिसम्बर 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य व शिक्षा समिति के सभापति सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। उसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा में बेहतर सुधार लाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जिला अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य एवं शिक्षा की योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति के सभापति और डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभापति एवं सभी जिला परिषद सदस्य को भी स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति संबंधी सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी...