दिल्ली, जून 30 -- दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा के पिता और पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली के विधायक और सांसद समेत कई बीजेपी नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अपने पिता को याद कर प्रवेश वर्मा भावुक भी नजर आए। साहिब सिंह वर्मा का निधन एक रोड एक्सीडेंट में हुआ था। इसी से जुड़ी उस दिन की एक बात बताते बताते प्रवेश वर्मा इमोशनल भी हुए। उन्होंने बताया कि कैसे उस दिन उनके पिता को बचाने के लिए एक शख्स ने गुहार लगाई थी। पिता साहिब सिंह वर्मा को याद कर प्रवेश वर्मा ने बताया कि आज से 18 साल पहले मेरे पिता का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। उनके साथ तीन और लोग थे,जिन्हें मैं याद कर रहा हूं। प्रवेश वर्मा ने आगे बताया कि मेरे पिता के साथ उस दिन उनका ड्राइवर था बब्लू,उनके पीए और गांव के एक व्यक्ति थे। हमे...