नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- दिल्ली सरकार ने शहर से बहने वाली साहिबी नदी के किनारे दोनों तरफ एक रोड कॉरिडोर (सड़क गलियारा) बनाने और लोक निर्माण विभाग की चार सड़कों को विस्तार और रखरखाव के लिए NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को सौंपने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी गई। बैठक में धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पुलिस चौकी को स्थानांतरित करने और NH-48 से नारायणा की ओर एक समर्पित स्लिप रोड बनाने का भी फैसला हुआ। इस बैठक में हुए फैसलो की जानकारी खुद लोनिवि मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। जहां उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में यातायात को सुगम बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। साहिबी नदी के दोनों किन...