मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। पल्लवपुरम पुलिस ने एसपी सिटी की स्वॉट टीम के साथ मिलकर बुधवार को साहिबाबाद से लूटी एक कैब को मात्र 24 घंटे में बरामद कर लिया। दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके दो साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। इन बदमाशों ने कार लूटी और चालक को मोरटा में फेंककर फरार हो गए। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गोविंदपुरी मोदीनगर निवासी अर्जुन कुमार कैब चालक है। 10 फरवरी की रात गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से कुछ लोगों ने उसकी कैब किसी व्यक्ति को बीमार दिखाकर बुक की। मोरटा पहुंचकर लघुशंका का बहाना बनाया और कार रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने चालक अर्जुन कुमार को बंधक बना लिया। मेरठ पहुंचने के बाद पल्लवपुरम इलाके में पल्हैड़ा फ्लाईओवर के निकट फेंक कार लेकर भाग निकले। किसी तरह मुक्त होकर अर...