गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- साहिबाबाद विधानसभा में एसआईआर का काम सबसे धीमा -अब तक 68 फीसदी फॉर्म अपलोड हो पाए हैं पोर्टल पर -साहिबाबाद में सबसे कम 59 तो मोदीनगर में 81 फीसदी से ज्यादा एसआईआर फॉर्म हुए अपलोड गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र सबसे पीछे है। वहीं, मोदीनगर में एसआईआर फॉर्म का डिजिटलाइजेशन 82 फीसदी से ज्यादा तक हो चुका है। साहिबाबाद में 40 फीसदी मतदाताओं का अभी तक पता नहीं चला है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी चिंता जाहिर की है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर का कार्य चल रहा है। 28 लाख मतदाताओं में से मात्र 19 लाख का ही अभी तक एसआईआर फॉर्म का डिजिटलाइजेशन हो सका। अधिकारियों की मानें तो पूरे जिले में 99 फीसदी तक एसआईआर फॉर्म वितरित हो चुके हैं। इनमें 68 फीसदी ...