गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में बीते दिनों खुलेआम फायरिंग के बाद सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं मंडी परिसर में चार नए कैमरे लगा पाए गए हैं। साथ ही पुराने कैमरे को भी दुरुस्त कराया गया है। मंडी में 11 अगस्त को बैठक के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में एक पल्लेदार घायल हो गया था। इसके बाद सही मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ हो रहे थे। तभी से मंडी में पुलिस बल तैनात है। मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यालय में चार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे और एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इससे मंडी की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हाई-मास्ट लाइटों पर वायरलेस कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रवेश-निकास द्वार, पार्किंग, दुकानों के गलियारे और लोडिंग-अनलोडिंग जोन में भी कैमरे...