गाज़ियाबाद, जुलाई 5 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद स्थित नमो भारत स्टेशन के पास सड़क को तोड़कर शनिवार को नाले की सफाई की शुरुआत की गई। बीते दिन हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा था। नाला चोक होने से जल निकासी नहीं हो पा रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने शनिवार को नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। जल निकासी व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन जेसीबी मशीन और 12 कर्मचारियों की मदद से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही नाले में जाल लगाया गया है ताकि कचरा और प्लास्टिक जमा होकर नाले को जाम न कर सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला चोक होने के कारण साहिबाबाद गांव में भी पानी भरने लगा था। निगम के इस कदम से जलभराव की समस्या में काफी हद तक ...