बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- बुलंदशहर, संवाददाता। नगर के यमुनापुरम स्थित डीपीएस में शुक्रवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। कामायनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन किया गया। छात्रों को भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रधानाचार्य डीएस यादव ने बताया की कार्यक्रम में दिल्ली, केरल और मणिपुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्शल आर्ट के हैरतअंगेज करतबों ने छात्रों को रोमांचित कर दिया। साहिबजादों के जीवन संघर्ष और उनके बलिदान पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई गई जिसे देखकर छात्र भावुक हो उठे। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर ...