कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनुपर, संवाददाता। मुख्यालय स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सवोच्च बलिदान देने वाले साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्भुत शौर्य, त्याग और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। यह आने वाली पीढ़ी को सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी ने किया। इस मौके पर तमाम वक्ताओं ने बारी-बारी से बीर बालकों के बलिदान पर अपने-अपने वक्तव्य दिये। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्त...