बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। साहिबजादों की शहादत की स्मृति में गुरुवार दोपहर को गुरुद्वारा जनकपुरी से बाल खालसा मार्च निकाला गया। माता भाग कौर जत्थे की ओर से निकला यह मार्च शील चौराहा, डीडी पुरम व कुष्ठाश्रम होते हुए गुरुद्वारा मॉडल टाउन पर समाप्त हुआ। कड़ाके की सर्दी के बावजूद बच्चों और युवाओं में इसका खूब उत्साह देखा गया। नीले-केसरी परिधानों में बड़ी संख्या में बच्चे, पंज पियारे, निहंग सिख तथा गतका पार्टियों ने खालसाई शान-ओ-शौकत का प्रदर्शन किया। विशेष बस में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में कीर्तन, शोभायात्रा और इतिहास झांकी आकर्षण का केंद्र रहे। इतिहासकार डॉ. सुखप्रीत सिंह उदोके ने गुरमति दीवान में साहिबजादों की शहादत और खालसा पंथ की स्थापना पर प्रकाश डाला। विभिन्न स्थानों पर संगत ने स्वागत व प्रसाद वितरण किया। समापन पर गुरु...