बेगुसराय, दिसम्बर 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वीर बाल दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व अन्य ने बेगूसराय स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेककर सिख धर्म के महान वीर शहीद साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय, अमर और अतुलनीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर बेगूसराय विधायक कुन्दन कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा भी थे। जनप्रतिनिधियों ने गुरुद्वारे में अरदास में भाग लिया तथा देश, समाज और मानवता की शांति, सौहार्द, एकता एवं समृद्धि की कामना की। केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने अत्याचार, अन्याय और अधर्म के विरुद्ध अडिग रहने की अमर प्रेरणा दी है। अल्पायु में रहते हुए भी साहिबजादों ने जिस साहस, धर्मनिष...