प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- भारतीय जनता पार्टी गंगापार ने शुक्रवार को झूंसी स्थित कल्याण कैंप कार्यालय पर 'वीर बाल दिवस' के उपलक्ष्य में जिला संगोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने की। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी उत्तर मौर्या ने साहिबजादों को नमन करते हुए कहा कि धर्म की रक्षा हेतु बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान केवल सिख इतिहास ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतीय इतिहास में साहस और सत्य के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। इस अवसर पर एक मौन जुलूस निकालकर वीर साहिबजादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगोष्ठी को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक दीपक पटेल, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य और जिला प्रवासी हौसिला पाठक, महामंत्री मनोज निषाद ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने साहिबजादों के शौर्य को युवाओं के लिए प्र...