चंदौली, दिसम्बर 26 -- चंदौली, संवाददाता। महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और गुरू गोविन्द सिंह व उनके दो छोटे साहिबजादे बाबा जोरावार सिंह व बाबा फतेह सिंह के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह और साधना सिंह ने शुरूआत की। इस मौके पर सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह के दो सहिबजादो की शहादत को याद कर आज का भारत कृतज्ञ हो रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। जो हमारे गौरवमयी शहादत त्याग एवं बालिदान से भरे इतिहास का हिस्सा है। इस अवसर पर नहर में तीन डूबते हुए बच्चो को बचाने वाले बालक चन्द्रिका निवासी ग्राम लेहराखास को अंगवस्त्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले के हाईस...