नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने एशिया कप 2025 फाइनल में एक बार फिर अपनी टीम की शानदार शुरुआत दी। फखर जमन के साथ पारी का आगाज करते हुए उन्होंने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े, इस दौरान 57 रन तो उन्होंने खुद ही बना डाले। भारतीय पारी के 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती का शिकार बनने से पहले साहिबजादा ने 5 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आड़े हाथों लिया। साहिबजादा ने बुमराह का सामना इसी एशिया कप में किया है, मगर उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो बुमराह के खिलाफ आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया।इंडिया वर्सेस पाकिस्तान लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें यह रिकॉर्ड है T20I क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का। ...