पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सरस्वती शिशु मंदिर माधव कोठी थाना चौक में वीर बाल बलिदानी दिवस मनाया गया। उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य मेनका कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेनका कुमारी ने कहा हमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों के उस अद्वितीय बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए, जिसने पूरी मानवता को यह संदेश दिया कि सत्य और धर्म की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। काफी कम उम्र में भी साहिबज़ादों ने अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर दिया और अमर हो गए । ऐसे उदाहरण विरले ही मिलते हैं, जहां बाल अवस्था में ही किसी ने धर्म, संस्कृति और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया हो। साहिबज़ादों का जीवन और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा...