साहिबगंज, अगस्त 13 -- साहिबगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत वर्ष पर स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को शहर के विवेकानंद चौक स्थित पूर्व विधायक कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक विनोद चौधरी ने की। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला। बैठक में 13 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आम जनता के शामिल होने की बात कही गई। यात्रा का मुख्य आकर्षण 100 मीटर का तिरंगा होगा। तिरंगा यात्रा शहीद चौक(कारगिल चौक) से सुबह 10 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक पर सम्पन्न होगा । बैठक के बाद स्वामी विवेकानंद चौक से पटेल च...