साहिबगंज, जनवरी 1 -- साहिबगंज। साहिबगंज से एक नई ट्रेन का परिचालन गुरूवार से प्रारंभ हुआ। दरअसल, पहले तीनपहाड़-वर्दमान के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को अब साहिबगंज से चलाया जा रहा है। इसे एक जनवरी से शुरू किया गया। पहले दिन ट्रेन संख्या 63063 साहिबगंज के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर करीब 40 मिनट विलंब से आयी। इस ट्रेन का यहां पहुंचने का समय दोपहर 12.35 बजे है और यहां से खुलने का समय 01.35 बजे का है। ट्रेन के आने पर स्टेशन अधीक्षक गुड्डू कुमार साह ने उसके गार्ड बजरंग बली व ड्राइवर आरके यादव का स्वागत किया। इसके बाद नियत समय पर इस ट्रेन संख्या 63064 को स्टेशन अधीक्षक आदि ने यहां से रवाना किया। मौके पर उप स्टेशन प्रबंधक अमित कुमार, गिरधारी प्रसाद,भगवती उपाध्याय, माधव चक्रवर्ती, राजेश चौधरी, अमन कुमार, कृष कुमार, शिव कुमार, आरपीएफ रीना कुमारी...