साहिबगंज, जुलाई 28 -- साहिबगंज। साहेबगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को रेलवे प्रशासन व बाल संरक्षण इकाइयों के संयुक्त समन्वय बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन प्रबंधक हर्षराज पाठक ने की। इसमे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनम कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक, रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के कर्मी, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन परिसर में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी और बच्चों के शोषण से संबंधित मामलों की रोकथाम के लिए साझा व रणनीति पर चर्चा किया गया। इस दौरान यह सहमति बनी कि जोखिमग्रस्त अथवा भटके हुए बच्चों की समय पर पहचान और उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने की दिशा में समन्वित प्रयास जरूरी हैं। साथ ही चाइल्ड ...