साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। अमृत भारत योजना के तहत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर विकास व सौंदर्यीकरण काम धीमी रफ्तार से चल रहा है। करीब तीन साल के बाद भी परियोजना का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। हालांकि अमृत भारत योजना के प्रथम फेज का काम पूरा हो चुका है। फेज टू की रफ्तार धीमी है। इससे रेल यात्रियों को रोजाना कई समस्याओं से जुझना पड़ता है। मसलन, स्टेशन के पूर्वी छोर के पैदल पुल बीते कई महीनों से बंद है । यहां प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर जाने के लिए सिर्फ एक पैदल पुल व दो लिफ्ट हैं। दोनों लिफ्ट कब चालू रहेगा और कब बंद हो जायेगा ,बता पाना मुश्किल है। ऐसे में कई रेल यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। मंगलवार की सुबह साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी पकड़ने आये कई यात्रियों की ट्रेप इसी चक्कर में छूट गई। वजह यही थी कि लिफ्ट पर भीड़ अधिक हो गई और एक मात्र ओव...