साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलखंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में सोमवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। मौके पर यहां रेलवे स्टेशन पर भी सघन टिकट अभियान चला। अभियान का नेतृत्व सीएमआई विकास कुमार ने किया। अभियान में साहिबगंज के रेल टिकट जांच दल के कई सदस्य शामिल थे। विभिन्न ट्रेनों व स्टेशन के प्लेटफॉर्म आदि पर सघन जांच के दौरान 72 यात्रियों को बिना टिकट पाया गया। बिना टिकट वाले यात्रियों को जुर्माना किया गया । इस क्रम में करीब 38235 रूपया जुर्माना राशि की वसूली जांच टीम ने की। टिकट जांच अभियान को लेकर बिना टिकट रेल यात्रियों में हड़कंप रहा और अन्य दिनों की अपेक्षा रेलवे टिकट काउंटर पर कुछ अधिक भीड़ रही और टिकट की भी अच्छी खासी बिक्री हुई। जांच अभियान में साहिबगंज के सीआईटी एलएच कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...