साहिबगंज, फरवरी 22 -- साहिबगंज। साहिबगंज में कबाड़ व वेस्ट चीजों से करीब 22 हजार वर्गफीट में अनोखा पार्क बनेगा । इस पार्क के निर्माण पर करीब 3.07 करोड़ रुपये लागत आएगी। वेस्ट टू वंडर पार्क के लिए यहां स्टेडियम रोड पर गंगा विहार पार्क के पास एवं भवन प्रमंडल कार्यालय के सामने जमीन चिन्हित कर लिया गया है। एनआरईपी विभाग की देखरेख में छह महीने के भीतर इस पार्क का निर्माण कार्य पूरा होगा। कबाड़ (वेस्ट) सामग्री से डिजाइन तैयार कर पार्क को कलात्मक रूप देने का काम यहां के मशहूर कलाकार अमृत प्रकाश करेंगे। दरअसल, वेस्ट टू वंडर का हिन्दी में मतलब कबाड़ से बना पार्क है यानी यहां कबाड़ को रिसाइकल कर उसे पार्क के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इस पार्क के जरिए लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने और कबाड़ को रिसाइकल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह प...