साहिबगंज, नवम्बर 6 -- साहिबगंज। साहिबगंज जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से खेल विभाग के सहयोग से जिले में अस्मिता लीग (बालिका ) एथलेटिक्स का आयोजन शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम में 28 नवंबर की सुबह 10:00 बजे से होगा। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा । जिला एथलेटिक्स संघ भारत सरकार (साई )के खेल एवं युवा मामले , भारतीय एथलेटिक्स संघ (नई दिल्ली)व झारखंड एथलेटिक्स संघ के अधिनस्थ संबद्ध है।अस्मिता एथलेटिक्स लीग का मुख्य उद्देश्य युवा बालिका खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने,उनका चयन कर राष्ट्रीय मानचित्र पर लाना है। जिले में बालिका अस्मिता लीग एथलेटिक्स के सफल संचालन के लिए धनबाद की वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल कोच प्रदीप्ता एवं जिले के वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल कक योगेश यादव को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं साईं ने ऑब्...