साहिबगंज, अगस्त 30 -- साहिबगंज । जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। राजमहल थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव के छोटेमोटे ज्वेलरी शॉप चलाने वाले इंद्रजीत कुमार स्वर्णकार के मुताबिक गुरुवार की दोपहर साहिबगंज बाजार से 520 ग्राम चांदी के आभूषण खरीदकर एवं 500 ग्राम की सफाई करवा कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मदनशाही पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर पीछे पहुंचे, दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। इंद्रजीत ने बताया कि अपराधियों ने उनकी बाइक को सड़क पर गिरा दिया। तीन लोगों ने उनका गला दबाकर और हाथ पकड़कर जकड़ लिया, जबकि बाकी दो अपराधी ने उनके पॉकेट में रखे करीब 70 हजार रुपये मूल्य के चांदी और गहनों को छीन लिया। उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान आसपास कई ...