साहिबगंज, जुलाई 15 -- साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीरामचौकी तुरी टोला में एक युवक का शव सोमवार को गांव के एक कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव की पहचान तुरी टोला के संजय तुरी के पुत्र रौशन तुरी (25) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने शव को कुएं में देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। परिवार के लोग बाहर थे। रौशन तुरी कुआं में कैसे डूबा, इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है। मृतक युवक का परिवार भी बाहर था। पुलिस को अंदेशा है कि युवक की मौत किसी तरह कुएं में गिर जाने से हुई होगी। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डॉ. अंकित कुमार ने किया । इसबीच थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में गिरने से मौत प्रतीत हो रहा है। हालांकि परिजन अभी तक घटना को लेकर कोई...