साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। झारखंड सरकार के उद्योग विभाग एवं झारखंड औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम की ओर से बुधवार को यहां जिला उद्योग केंद्र परिसर में उद्यमिता पंजीकरण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन एमएसएमई के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विश्व बैंक समर्थित आरएएमपी कार्यक्रम के तहत किया गया। शिविर का उद्देश्य एमएसएमईएस को औपचारिक रूप देना, उद्यमिता पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। उल्लेखनीय होगा कि एमएसएमई मंत्रालय की ओर से राज्य को आरएएमपी कार्यक्रम के तहत परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनमें से दो परियोजनाओं एमएसएमई औपचारिककरण और सुविधा केंद्रों की स्थापना झ्र को राज्य रैंप समिति ने बीते सात मार्च को मंजूरी दी थी। ईओबीडी मैनेजरों को इन...