साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। साहिबगंज में अधिक क्षमता का वासिंग पिट व मेंटेनेंस शेड निर्माण के लिए लिट्टीपाड़ा विधायक व जेडआरयूसीसी सदस्य हेमलाल मुर्मू ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि साहिबगंज ब्रिटिशकाल से ही महत्वपूर्ण रेलवे साइट रहा है। 1994 तक यहां पूर्व रेलवे का एक ग्रेड लोको शेड हुआ करता था। सैकड़ों रेल क्वार्टर व अन्य भवन यहां मौजूद है। साहिबगंज में रेलवे की सैकड़ों एकड़ खाली जमीन आज भी उपलब्ध है। उसका उपयोग कर लोगों का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। इस दिशा में गंभीरता से रेलवे को सोचने की जरूरत है। उन्होंने पत्र में पाकुड़ में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव,रांची-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को तीन दिन चलाने,वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एसी फस्ट क्लास कोच देने,पाकुड़ में ...