साहिबगंज, जुलाई 25 -- साहिबगंज। साहिबगंज स्थित विद्युत पावर ग्रिड में शुक्रवार की सुबह बड़ी तकनीकि खराबी आने के कारण जिला मुख्यालय के सभी विद्युत फीडरों के अलावा बोरियो, मंडरो, मिर्जाचौकी, तीनपहाड़ क्षेत्र में सुबह से विद्युत आपूर्ति पूर्णरूपेण बंद रही। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7.30 बजे पावर ग्रिड के 132 केवी लाईन में फॉल्ट आने के कारण पावर ट्रांसफर्मर में भी काफी तकनीकि खराबी आ गई। विद्युत आपूर्ति विभाग व विद्युत संचरण विभाग की तकनीकि टीम सुबह से फॉल्ट को दुरूस्त करने का प्रयास कर रही है। दिन में एक बजे एक दो बार लाइन का ट्रायल भी लिया गया। लेकिन फिर गड़बड़ी हो गई। दोपहर तीन बजे से फॉल्ट दुरूस्त नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...