मुंगेर, नवम्बर 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने साहिबगंज और दानापुर के बीच विशेष ट्रेन की सेवा जारी रखने का निर्णय लिया है। यह जानकारी डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 03235/03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज स्पेशल 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस के रास्ते में समान स्टॉपेज और समय के साथ चलेगी। उन्होंने कहा कि 03235 साहिबगंज-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल साहिबगंज से 16 से 23 तक था, अब 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह 03236 दानापुर-साहिबगंज साप्ताहिक स्पेशल दानापुर से 30 नवंबर तक चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...