भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए साहिबगंज और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन अभी कुछ दिनों तक के लिए लगातार जारी रहेगा। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने दी है। 03235/03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज स्पेशल 13235/13236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस के रास्ते में समान स्टॉपेज और समय के साथ चलेगी। 03235 साहिबगंज-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल साहिबगंज से 16, 23 और 30 नवंबर को खुलेगी और 03236 दानापुर-साहिबगंज साप्ताहिक स्पेशल दानापुर से 16, 23 और 30 नवंबर को खुलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...