भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। साहिबगंज से दानापुर तक चलने वाली 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का शनिवार को लैलख में एडवांस स्टार्टर के पास इंजन फेल हो गया। काफी मशक्कत के बाद इंजन की तकनीकी खराबी को ठीक कर डेढ़ घंटे बाद लैलख से ट्रेन का संचालन किया गया। तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से शाम साढ़े छह बजे भागलपुर पहुंचने के बाद दूसरा इंजन जोड़ा गया। इंजन बदलने के कारण भागलपुर स्टेशन पर 15 मिनट से अधिक देर तक रुकी। इस ट्रेन का भागलपुर पहुंचने का समय शाम 5.05 बजे है। इंजन फेल होने से डेढ़ घंटे परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भागलपुर के एसएस विनय प्रकाश ने बताया कि लैलख में इंजन में खराबी आयी थी, भागलपुर आने पर बदल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...