साहिबगंज, अगस्त 26 -- साहिबगंज। उधवा झील(रामसर साइट) के अलावा साहिबगंज जिला में छोटे-छोटे करीब 64 नदी व अन्य जलाशयों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने आर्द्रभूमि के रूप में चिह्नित किया है। हालांकि इन्हें अभी तक आर्द्रभूमि के रूप में अधिसूचित नहीं किया जा सका है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किया है कि संबंधित राज्य आर्द्रभूमियों (वेटलैंड्स)का जमीनी सत्यापन और सीमा निर्धारण (डिमार्केशन)का काम दो महीने के भीतर पूरा करें। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उठा। अगली सुनवाई सात अक्टूबर को होगी। जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले में स्पेश एल्पिकेशन सेंटर यानी एसएसी रिपोर्ट 2021 के मुताबिक 64 आर्द्रभूमि की पहचान हुई है। यह इसरो से ही संबंधित है। पहचान की गई आर्द्रभूमियों में से 33 की अबतक ग्राउंड ट्रूथि...