साहिबगंज, सितम्बर 7 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती के निदेश पर जिले में 11 सेविका व 08 सहायिका चयन को अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि विभिन्न ग्रामों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से आम सभा से आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका का चयन कर सूची जिला को उपलब्ध कराई गई। डीडीसी सतीश चंद्रा ने चयन प्रक्रिया को अनुमोदित किया है। बरहेट प्रखंड से मरियम मालतो (सेविका, बालगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र), पिंकी मालतो (सेविका, छोटा कंद्रगोड़ा),रेनू मालतो (सेविका, लखिया पट्टा), प्रोमिला मालतो (सेविका, छोटा डोराय पहाड़), मरियम मालतो (सहायिका, छोटा डोराय पहाड़), किरण मालतो (सहायिका, बालगोड़ा), रुबी मालतो (सहायिका, छोटा कंद्रगोड़ा माको), शांति पहाड़िन (सहायिका, लखिया पट्टा),प्रिया किस्कू (सेविका, सहाराज ढाब), प्रमिला माल...