साहिबगंज, अप्रैल 25 -- साहिबगंज। साहिबगंज वन प्रमंडल की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 6 लाख पौधे लगाए जाने के लक्ष्य हैं। मानसून दस्तक देते ही जिले में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिले के सभी रेंजों में पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है। इन नर्सरियों में प्रति हेक्टेयर करीब एक लाख पौधे तैयार किए जाते हैं। प्रमुख प्रजातियों में शीशम, गुलमोहर, चकुंडी, सगवान, जामुन, ग्रीन सेमल, कटहल, वन नीम आदि शामिल हैं। ये पौधे पर्यावरण के अनुकूल और स्थानीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त हैं। इधर, पौधरोपण कार्यक्रम में साहिबगंज वन प्रमंडल की ओर से जनसहभागिता को भी बढ़ावा देने की योजना है। इससे आमजनों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा होगा और वे भी इस पहल का हिस्सा बनेंगे। फोटो 100, साहिबगंज वन प्रमंडल की पौधा नर्सरी। किन-किन योजनाओं...