बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को ग्रुप डी का तीसरा मैच खेला गया। चास कॉलेज चास के मैदान में खेले गए मैच में खूंटी की टीम ने साहिबगंज की टीम को 9 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबगंज की टीम 28 ओवर में 97 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 35 रन मो. फरहान शेख ने बनाए। गेंदबाजी में खूंटी की ओर से आलोक राज बारिक ने 16 रन देकर पांच व धैर्य राज ने 32 रन देकर चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए खूंटी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 98 रन 14 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से अनुराग कुमार ने नाबाद 54 व हर्ष रजवार ने नाबाद 33 रन बनाए। गेंदबाजी में साहिबगंज की ओर से एकमात्र सफलता अभिज्ञान ओझा को म...